राष्ट्र

मंदिर हादसा: केरल सरकार को NHRC का नोटिस

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: पुत्तिंगाल देवी मंदिर हादसे के बाद मानवाधिकार आयोग ने केरल सरकार से दो हफ्तों में जवाब मांगा है. मानवाधिकार आयोग ने इसी के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसके लिये उटाये गये कदमों की जानकारी भी मांगी है. केरल के मंदिर में हुए अग्निकांड को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को केरल सरकार को नोटिस जारी किया. उस हादसे में कम से कम 109 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 से अधिक घायल हैं. समुद्र तटीय शहर पेरावुर में पुत्तिंगाल देवी मंदिर में रविवार को हुए हादसे के बारे में मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लेते हुए आयोग ने कहा है कि यह बहुत चिंता की बात है कि मंदिर प्रशासन आतिशबाजी में लगा रहा, जबकि कोल्लम जिला प्रशासन से इसकी कोई इजाजत नहीं थी.

आयोग की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है, “आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव, जिलाधिकारी और कोल्लम के पुलिस अधीक्षक को एक नोटिस जारी किया है और उन्हें चार हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा है.”

आयोग ने राज्य सरकार से यह बताने को भी कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं घटें इसके लिए उसने कौन-कौन से कदम उठाए हैं.

error: Content is protected !!