देश विदेश

केन्या दंगें: 4 की मौत

नैरोबी | एजेंसी: केन्या के पर्यटन स्थल मोंबासा में मुस्लिम प्रचारकों की हत्या के बाद हुए दंगों में चार लोगों की मौत हो गई है. इन दंगों में कम से कम सात लोग घायल हुए हैं.

प्रदर्शनों के चलते पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. केन्या रेड क्रॉस सोसाइटी ने बताया कि शहर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान घायलों ने दम तोड़ दिया.

मृतकों की संख्या बढ़ने से माजेंगो और किसौनी इलाकों में तनाव बढ़ गया है.

गौरतलब है कि गुरुवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने शेख इब्राहिम इस्माइल और तीन अन्य की लोगों की हत्या कर दी थी. घटना विरोध में युवाओं ने प्रदर्शन किया था.

पुलिस प्रवक्ता जिपोरा मबोरोकी ने इस बात से इंकार किया है कि मुस्लिम मौलवियों की हत्या सुरक्षा अधिकारियों ने की है.

युवाओं ने दोपहर की नमाज के बाद प्रदर्शन शुरू किया और मजेंगो के आर्मी चर्च में आग लगा दी. दंगाइयों ने दबाव डालकर दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया.

मोंबासा के पुलिस अधीक्षक जोसेफ कितुर ने बताया कि 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

उन्होंने कहा, “अभी तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हम अभी और गिरफ्तारियां कर रहे हैं. गुरुवार को हुई मुस्लिम मौलवियों की हत्या में पुलिस का हाथ नहीं है. मुझे नहीं पता कि लोग प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं.”

मोंबासा केन्या का दूसरा बड़ा शहर है. हाल के महीनों में यहां ग्रेनेड हमलों और विदेशियों के अपहरण की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!