कलारचना

57वां ग्रैमी अवार्ड समारोह संपन्न

लॉस एंजेलिस | मनोरंजन डेस्क: 57वें ग्रैमी अवार्ड समारोह में रविवार रात गायक सैम स्मिथ, बेक, फैरेल विलियम्स व गायिका बेयोंसे नोल्स का दबदबा रहा. भारतीय कलाकार रिकी केज व लीला वासवानी ने भी पुरस्कार जीते. ‘स्टे विद मी’ गीत से लोकप्रिय हुए स्मिथ ने चार ग्रैमी अवार्ड जीते, जिनमें रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, सान्ग ऑफ द ईयर, बेस्ट पॉप वोकल एलबम व बेस्ट न्यू आर्टिस्ट अवार्ड शामिल हैं.

गायक फैरेल ने अपने गीत ‘हैप्पी’ से बेस्ट पॉप सोलो परफॉरमेंस और सर्वश्रेष्ठ संगीत वीडियो पुरस्कार जीते. सर्वश्रेष्ठ शहरी समकालीन एलबम का पुरस्कार फैरेल को ही उनके एलबम ‘गर्ल’ के लिए मिला.

पुरस्कार समारोह यहां रविवार रात स्टेपल्स सेंटर में संपन्न हुआ.

भारतवंशी संगीतकार रिकी केज की भागीदारी वाले एलबम ‘वाइंड्स ऑफ सम्सार’ ने यहां ‘बेस्ट न्यू एज एलबम’ खिताब जीता. रिकी ने इसमें दक्षिणी अफ्रीकी संगीतकार वाउटर केलरमैन के साथ काम किया है.

एक अन्य भारतीय कलाकार लीला वासवानी ने बेस्ट चिल्ड्रन्स एलबम श्रेणी में पुरस्कार जीता. उन्हें यह पुरस्कार नोबेल पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई की किताब ‘आई एम मलाला : हाउ वन गर्ल स्टुड अप फॉर एजुकेशन एंड चेंज्ड द वर्ल्ड’ के ऑडियो संस्करण में मलाला की कहानी कहने के लिए दिया गया.

बेयोंसे ने अपनी ‘ड्रंक इन लव एलबम’ के लिए बेस्ट आरएंडबी परफॉरमेंस व बेस्ट आरएंडबी सांग पुरस्कार जीतकर संगीत शैली श्रेणियों में दबदबा बना लिया.

उनके एलबम ‘बेयोंसे’ ने भी बेस्ट सराउंड साउंड एलबम पुरस्कार जीता.

बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम पुरस्कार पॉप स्टार लेडी गागा को उनके एलबम ‘चीक टू चीक’ व गायक टोनी बेनेट को उनकी मंच प्रस्तुति के लिए दिया गया.

‘फ्रोजन’ फिल्म की झोली में भी दो पुरस्कार गिरे. फिल्म के गीत ‘लेट इट गो’ ने बेस्ट सान्ग रिटन फॉर विजुअल मीडिया पुरस्कार जीता. फिल्म ने बेस्ट कांपिलेशन साउंडट्रैक फॉर विजुअल मीडिया पुरस्कार भी जीता.

पुरस्कार समारोह में अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक वीडियो संदेश के जरिए अमरीकियों से महिलाओं व लड़कियों के खिलाफ हिंसा बंद करने का आग्रह किया.

ओबामा ने कलाकारों से अपने प्रशंसकों से व्हाइट हाउस के अभियान ‘इट्स ऑन यूएस’ से जुड़ने का आग्रह करने को कहा. यह कॉलेज परिसर में होने वाले यौन हमलों को रोकने के लिए व्हाइट हाउस की ओर से चलाया गया अभियान है.

ग्रैमी पुरस्कार समारोह के सूत्रधार रैपर एलएल कूल जे रहे. पुरस्कार समारोह में टेलर स्विफ्ट, एनरिक इग्लेसियस, लेडी गागा, निकोल किडमैन व बैरी गिब जैसे नामचीन सितारों ने शिरकत की.

error: Content is protected !!