युवा जगत

आईआईटी संस्थानों को छात्रों का टोटा

नई दिल्ली: देश में तकनीकी शिक्षा के सबसे बेहतर संस्थान माने जाने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के प्रति अब छात्रों का रुझान कम होता जा रहा है. इस शिक्षण वर्ष के पहले दौर में आईआईटी में पढ़ने का मौका पाने वाले 769 छात्रों ने आईआईटी संस्थानों में दाखिला लेने से इंकार कर दिया है. इसी वजह से आईआईटी संस्थानों को अपनी सीटें भरने के लिए दूसरी लिस्ट जारी करनी पड़ रही है.

इससे पहले ऐसी स्थिति कम ही देखी गई है कि जिन आईआईटी संस्थानों की चुनिंदा सीटों पर दाखिला पाने के लिए लाखों छात्र मुकाबला करते हैं उनमें इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी सीटें छोड़ी हो. पहले आरक्षित वर्ग की कई सीटें खाली रह जाती थी लेकिन इस बार तो सामान्य वर्ग की सीटें भी खाली रह रही हैं.

आईआईटी में दाखिला लेने से इंकार की मुख्य वजहों में नए खुले आईआईटी संस्थानों के फैकल्टी और सुविधाओं इत्यादि पर पर्याप्त भरोसा न होना और मनमुताबिक विषयों का आवंटन न होना बताया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!