छत्तीसगढ़

7th Pay: बजट पर टिकी निगाहें

रायपुर | संवाददाता: क्या छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को 7वां वेतनमान मिलेगा? सभी की निगाहें 6 मार्च को पेश होने वाले छत्तीसगढ़ के बजट पर टिकी हुई हैं. बुधवार को पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश का बजट पेश किया गया. जहां पर भी भाजपा सरकार है. मध्यप्रदेश के बजट में राज्य सरकार के कर्माचारियों को 7वां वेतनमान देने की घोषणा की गई है. इससे छत्तीसगढ़ में दबाव की स्थिति निर्मित हो गई है.

सभी की निगाहें मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा 6 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश होने वाले बजट पर टिक गई हैं. मध्यप्रदेश में 1 जनवरी 2016 से 7वां वेतनमान लागू किया जा रहा है. कर्मचारियों को इसका भुगतान जुलाई 2017 से किया जायेगा.

मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने राज्य का बजट पेश करते हुये कहा कि राज्य सरकार नागरिकों को बेहतर सुविधायें प्रदान करना चाहती हैं. इसके लिये सरकारी सेवकों में संतोष और आनंद जरूरी है. इसे ध्यान में रखते हुये शासकीय सेवकों को 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान का लाभ दिये जाने का फैसला लिया गया है.

बुधवार को मध्यप्रदेश में 7वें वेतनमान की घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के सेवकों के संगठनों में हलचले तेज हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!