राष्ट्र

रेल बजट के बाद शेयर क्यों गिरे?

मुंबई | जेके कर: रेल बजट पेश करने के बाद उससे संबंधित शेयरों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि रेल बजट से शेयरों के दाम चढ़ेंगे परन्तु हुआ इसके उलट. जाहिर है कि शेयर बाजार के तेजड़िये रेल बजट से खुश नहीं हैं. साल 2014 में मोदी सरकार के आने की संभावना के साथ ही भारतीय शेयर बाजार उछाले मार रहा था. इस कारण से भी रेल बजट के बाद शेयर के गिर जाने को आश्चर्य के साथ देखा जा रहा है. जबकि रेल बजट में कई नई परियोजनाओं की घोषणा की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने रेल बजट पर कहा है कि, “सूचना-प्रौद्योगिकी के साथ निवेश को महत्ता दी गई है.” उसके बाद भी रेल बजट पर निवेशकों की तात्कालिक प्रक्रिया नकारात्मक नज़र आ रही है.

उधर, पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने पटना में रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बजट में कुछ भी नहीं है. बजट में रोजगार के अवसर खत्म होते दिख रहे हैं. सुरक्षा की कहीं कोई चर्चा नहीं की गई है. ट्रेन को निर्धारित समय पर चलाने को लेकर भी कोई बात नहीं की गई है. यह सीधे-सीधे जनता से धोखा है.”

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय पहले फायदे में था, लेकिन आज इसका दिवाला निकल गया है. उन्होंने कहा कि इस रेल बजट से कोई खास फायदा नहीं होने वाला.

उल्लेखनीय है कि रेल बजट के अनुसार भारतीय जीवन बीमा इसमें पांच साल में करेगी 1.5 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी. रेल बजट में दावा किया गया है कि इससे 2017-18 में नौ करोड़ श्रम दिवस रोजगार पैदा करेगा तथा 2018-19 में 14 करोड़ श्रम दिवस का लक्ष्य है.

इस बजट में कहा गया है कि अगले पांच साल में 8.8 लाख करोड़ रुपये अवसंरचना पर होंगे खर्च होंगे तथा केन्द्र सरकार 40 हजार करोड़ रुपयों की बजटीय सहायता देगी.

कहीं ऐसा तो नहीं शेयर बाजार रेल बजट में किये गये दावों पर भरोसा नहीं कर पा रहा है? सबसे अहम बात है कि जिस भारतीय जीवन बीमा का पैसा रेलवे में लगने वाला है वह आम जनता की गाढ़ी कमाई का हिस्सा है.

गौरतलब है कि लोकसभा में रेल बजट-2016-17 पेश होने के बाद गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में दोपहर के कारोबार में रेलवे से जुड़ी कंपनियों शेयरों में गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांकों में भी इस दौरान गिरावट देखी गई.

बांबे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपरान्ह करीब 2.40 बजे 43.48 अंकों की गिरावट के साथ 23,045.45 पर कारोबार करते देखा गया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी इस दौरान 25.05 अंकों की गिरावट के साथ 6,993.65 पर कारोबार करते देखा गया.

रेल बजट में कई अवसंरचना परियोजनाओं की घोषणा के बाद भी बाजार ने अधिक उत्साह नहीं दिखाया और बीएसई में रेलवे से जुड़े प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

बीईएमएल के शेयर 2.45 फीसदी गिरावट के साथ 993.00 पर कारोबार करते देखे गए.

सीमेंस के शेयर 0.72 फीसदी गिरावट के साथ 1001.00 पर कारोबार करते देखे गए.

रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 0.21 फीसदी गिरावट के साथ 384.50 पर कारोबार करते देखे गए.

एबीबी इंडिया के शेयर में 1.83 फीसदी गिरावट दर्ज हुई. ये 1057.50 पर कारोबार करते देखे गए.

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) के शेयर बिना किसी बदलाव के 17.35 रुपये पर बने रहे.

लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 1.06 फीसदी गिरावट के साथ 1101.50 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.

लेकिन, कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर में 2.22 फीसदी की तेजी देखी गई. ये 1158.45 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.

गेटवे दिस्ट्रीपार्क्‍स के शेयर 1.43 फीसदी तेजी के साथ 216.70 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.

ऑलकार्गो लाजिस्टिक्स के शेयर 0.13 फीसदी गिरावट के साथ 148.10 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.

टिमकेन इंडिया के शेयर में 1.40 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. ये 434.00 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.

कालिंदी रेल निर्माण (इंजीनियर्स) के शेयर 4.52 फीसदी गिरावट के साथ 128.90 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.

टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर 5.53 फीसदी गिरावट के साथ 123.80 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.

टीटागढ़ वैगंस के शेयर 5.13 फीसदी गिरावट के साथ 117.40 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.

कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर 4.89 फीसदी गिरावट के साथ 35.95 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.

हिंद्र रेक्टीफायर्स के शेयर 4.03 फीसदी गिरावट के साथ 65.50 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.

स्टोन इंडिया के शेयर 3.68 फीसदी गिरावट के साथ 65.45 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर हालांकि 1.03 फीसदी तेजी के साथ 19.55 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.

केईसी इंटरनेशनल के शेयर 2.33 फीसदी तेजी के साथ 105.50 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.(एजेंसी इनपुट के साथ.)

error: Content is protected !!