बिलासपुर

कार्रवाई से फर्क नहीं पड़ता: जोगी

बिलासपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि उन्हें कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनकी पूरी जिंदगी राज्य की जनता के लिए है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को मरवाही के कोटमी क्षेत्र में जोगी द्वारा नई पार्टी की घोषणा करने के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ ही अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ से भी हटा दिया. जोगी ने हाल ही में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे.

कांग्रेस की इस कार्रवाई के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में जोगी ने कहा कि वह तो पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं, इसलिए इस कार्रवाई का कोई मतलब नहीं है.

उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई प्रदेश की रमन सरकार से है. उनकी पार्टी राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

राज्य के कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है, वहीं राजधानी स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर कुछ कार्यकर्ताओं ने जोगी के नाम पर कालिख भी पोती.

error: Content is protected !!