देश विदेश

अमरीका: लापता भारतवंशी छात्र का शव मिला

वॉशिंगटन | एजेंसी: पिछले एक सप्ताह से लापता भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र प्रवीण वर्गीस का शव मंगलवार को एक जंगली इलाके से बरामद किया गया.

अखबार ‘शिकागो ट्रिब्यून’ ने कार्बोडेल के अधिकारियों के हवाले से बताया कि पुलिस ने दक्षिणी इलिनोइस युनिवर्सिटी के छात्र का शव इलिनोइस के उपनगर मोर्टन ग्रोव से मंगलवार सुबह करीब 9.45 बजे बरामद किया.

समाचारपत्र ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि प्रवीण वर्गीस (19) द्वितीय वर्ष का छात्र था, और पार्टी में किसी के साथ विवाद होने के बाद शहर के पूर्वी छोर पर स्थित जंगली क्षेत्र में चला गया था.

मृतक की बहन प्रिया वर्गीस (20) ने कहा कि फोन रिकॉर्ड से पता चला कि उसके भाई ने पार्टी से निकलने के करीब 90 मिनट बाद गुरुवार अपराह्न् 12.30 बजे शिकागो में अपने एक मित्र को फोन किया था.

पुलिस ने बताया कि वर्गीस के शव पर चोट के कोई स्पष्ट निशान नहीं हैं और इसलिए मौत के पीछे फिलहाल किसी साजिश की बू नहीं आ रही है.

वहीं, कार्बोडेल पुलिस प्रमुख जॉडी ओगुइन ने कहा कि संभवत: मौत में ठंड ने अहम भूमिका निभाई हो. फिलहाल मामले की जांच चल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!