कलारचना

अमिताभ चले मिस्र

जोधपुर | मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड के ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन मिस्र की राजधानी काहिरा में ‘इंडिया बाय द नील फेस्टीवल 2015’ का उद्धघाटन करेगें. अमिताभ इससे पहले 90 के दशक में मिस्र गये थे. इस बार मिस्र में उनकी ब्लॉग बस्टर फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ को प्रदर्शित किया जायेगा. इसी के साथ अमिताभ को अपने विदेशों में बसने वाले प्रशंसकों से मिलने का मौका भी मिल जायेगा. जिसके लेकर अमिताभ रोमांचित हैं. फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ‘इंडिया बाय द नील फेस्टीवल 2015’ में भाग लेने के लिए मिस्र जाने वाले हैं. उन्हें आशा है कि मिस्र प्रवास के दौरान वह अपने प्रशंसकों से मुलाकात कर सकेंगे.

अमिताभ ‘इंडिया बाय द नील फेस्टीवल 2015’ का उद्घाटन करेंगे, जिसमें समकालीन एवं शास्त्रीय संगीत, नृत्य, रंगमंच, दृश्य कला, फिल्म, खानपान और साहित्य का समागम होगा. अमिताभ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जहां 1977 में आई उनकी फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ का प्रदर्शन भी किया जाएगा.

अमिताभ ने शनिवार को जोधपुर में विख्यात शिलांग चैंबर कोयर और वियना चैंबर ऑर्केस्ट्रा के साथ प्रस्तुति दी.

उन्होंने मिस्र यात्रा के लिए अपने उत्साह को अपने ब्लॉग पर जाहिर किया. उन्होंने लिखा, “मैं कल वापस आ रहा हूं.. और उसके बाद ‘इंडिया बायद नील फेस्टीवल’ में हिस्सा लेने के लिए मिस्र एवं काहिरा की यात्रा की तैयारी करूंगा. समारोह कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है.” @srbachchan..I am back tomorrow .. and then prepare for Egypt and Cairo for the ‘India by the Nile’ festival and activities, starting in a few days ..Egypt was a revelation on my visit there in 90′s … the enthusiasm and the love of the people was incredible and invaluable. It still remains presumably, and I hope that my short visit gives me ample time to reach out to my well wishers and friend..”

‘इंडिया बाय द नील फेस्टीवल’ का यह तीसरा संस्करण है, जो 30 मार्च से 17 अप्रैल तक चलेगा. उत्सव का उद्देश्य भारत-मिस्र के बीच साहित्यिक हस्तियों, कलाकारों, विजुअल कलाकारों के सहयोगी आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है.

error: Content is protected !!