कला

भाग मिल्खा बिहार में टैक्स फ्री

मुंबई | संवाददाता: फरहान अख्तर के लिये यह आजादी की वर्षगांठ का उपहार है. भाग मिल्खा भाग अब बिहार में भी टैक्स फ्री कर दी गई है. बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग को यहां एक साल के लिए टैक्स फ्री करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है. अब उम्मीद की जा रही है कि बिहार में दर्शकों की भीड़ ठीक-ठीक उमड़ेगी.

भाग मिल्खा भाग फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई है और उनके निभाए गए किरदार को सभी से प्रशंसा मिल रही है. इस फिल्म ने सौ करोड़ रुपये का शानदार व्यापार किया है. बिहार से पहले महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गोआ, मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी भाग मिल्खा भाग टैक्स फ्री की जा चुकी है.

इस फिल्म को जिस तरीके से टैक्स फ्री किया गया है, उससे कई निर्माता इस तरह की फिल्म बनाने के लिये प्रेरित हुये हैं. पीटी उषा से लेकर बछेंद्री पाल तक की जिंदगी पर फिल्म बनाने की चर्चा चल रही है. देखना ये होगा कि ऐसी फिल्मों को लेकर कब तक निर्माताओं में जोश रहता है.

error: Content is protected !!