बस्तरबीजापुर

बीजापुर में हथियारों का जखीरा बरामद

बीजापुर | संवाददाता: बीजापुर जिले के ग्राम पुजारीकांकेर में नक्सलियों द्वारा बनाए गए नक्सली स्मारक को जिला पुलिस ने Šध्वस्त करते हुए भारी मा˜त्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

बीजापुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि थाना उसूर से के‹द्रीय रिजर्व बल एवं जिला बल का संयुक्त नक्सली अभियान पर रवाना किया गया था. ग्राम आवाप„ल्ली से अभियान शुरू कर सीतापुर, उसूर, गलगम, नŽबी, पुजारीकांकेर, पुसगुŒप्पा आंŠध्रप्रदेश पामेड़, धारावारम, जीड़प„ल्ली, कोरागुट्टा, कोमटप„ल्ली, रेखापल्ली, नरसापुर, कुंजेर , गगनपल्ली, पुसबाका, पोलमप„ल्ली, पुतकेल, पीसीपारा, पाकेला का गश्त सर्चिंग कर थाना बासागुडा पहुंचा.

अभियान के दौरान ग्राम पुजारीकांकेर में नक्सली स्मारक को Šध्वस्त किया गया तथा भीमारम पहुंचने पर नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैरियर एवं 2 नक्सली स्मारक को Šध्वस्त किया गया. ग्राम नरसापुर में नक्सलियों द्वारा डम्प सामग्री- 2 हे‡ड ग्रेनेड, 20 किग्रा एक्सŒलोजिव, फ्लेक्जिबल बिजली तार 2 बंडल, 2 नग मोबाईल, वर्दी, दवाईयां, बर्तन, नक्सली साहिˆय एवं अ‹न्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया.

ग्राम नरसापुर में ग्रामी‡णों को एकत्रित कर मीटिंग ली गयी, जिसमें नक्सलियों के परिजन जो नक्सली संगठन से जुड़े हुये हैं एवं नक्सलियों के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं उ‹न्हें शासन की मुख्यधारा से जुडऩे एवं शासन की योजनाओं का लाभ लेकर प्रेरित करने समझाईश दी गयी.

error: Content is protected !!