राष्ट्र

आप से आश्चर्यचकित भाजपा

नई दिल्ली | एजेंसी: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को स्वीकार किया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहद आश्चर्यजनक है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि भाजपा ही दिल्ली में सरकार बनाएगी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने संवाददाताओं से कहा, “हमने हमेशा आप को प्रतिस्पर्धी माना था और हमें उम्मीद थी कि वह कम से कम 10 या उससे ज्यादा सीटों पर जीतेगी, लेकिन उसका प्रदर्शन आश्चर्यचकित कर देने वाला है.”

उन्होंने कहा, “हमने दिल्ली में पिछले 15 सालों से काम किया, मेहनत की, लेकिन उसका फायदा आप को मिल रहा है.”

गोयल ने कहा कि उन्हें पक्का यकीन है कि भाजपा दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी.

उन्होंने कहा, “हमें दिल्ली में 70 में से कम से कम 38 सीटें मिलेंगी और हम यहां सरकार बनाएंगे.”

निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता से पदावनत कर भाजपा 33 विधानसभा क्षेत्रों पर, जबकि आप 26 विधानसभा क्षेत्रों पर आगे चल रही है. कांग्रेस दिल्ली में सात सीटों पर आगे चल रही है.

शेष चार सीटें स्वतंत्र और छोटी पार्टियों को मिल सकती हैं.

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे तक 66 में से 24 सीटों पर आगे चलने का जश्न मना रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर हुए चुनावों की मतगणना रविवार सुबह से चल रही है. राष्ट्रीय राजधानी में आप के समर्थक सफलता की खुशी में नारे लगाते और झंडे लहराते नजर आए.

error: Content is protected !!