राष्ट्र

काले धन पर भाजपा का रुख संदेहास्पद: कांग्रेस

नई दिल्ली | एजेंसी: कांग्रेस ने सोमवार को विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वाले सभी लोगों की सूची जारी न करने को लेकर भाजपा की कड़ी आलोचना की है.

कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने कहा कि यह भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र से बिल्कुल अलग है, जिसमें उसने जल्द से जल्द काला धन वापस लाने का वादा किया था.

झा ने कहा, “भाजपा ने सत्ता में आने के 100 दिनों के अंदर काला धन वापस लाने का वादा किया था. आम चुनाव में प्रचार के दौरान उन्होंने उन सभी लोगों के नामों का खुलासा करने का वादा किया था, जिनका अवैध धन विदेशी बैंकों में जमा है.”

उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने वास्तव में इस मामले को गंभीरता से आगे बढ़ाया था.

झा ने कहा, “हमारी सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के सामने 26 ऐसे नामों का खुलासा किया था. मौजूदा सरकार का रुख काले धन को लेकर संदेहपूर्ण है, क्योंकि वे सभी लोगों के नामों का खुलासा नहीं करना चाहते हैं.”

केंद्र सरकार ने सोमवार को डाबर के पूर्व कार्यकारी निदेशक प्रदीप बर्मन सहित तीन लोगों के नामों का खुलासा किया, जिनका विदेशी बैंकों में खाता है.

बर्मन के अलावा, कारोबारी पंकज चिमनलाल लोधिया और टिंब्लो प्राइवेट लिमिटेड तथा इसके निदेशक राधा सतीश टिंबोलो व अन्य शामिल हैं.

error: Content is protected !!