देश विदेश

Boko Haram के 207 ज़िहादी ढ़ेर

नडज | समाचार डेस्क: बोको हरम के 207 तथाकथित ज़िहादियों को नाइजीरिया में मंगलवार को मार गिराया गया है. यह कार्यवाही च़ाड सेना द्वारा की गई. उल्लेखनीय है कि बोको हरम नाइजीरिया, नाइज़र, कैमरून तथा च़ाड में जिहाद के नाम पर कत्लेआम मचाये रहता है. बोको हरम का गठन साल 2002 में हुआ था. नाइजीरिया में चाड सेना ने मंगलवार को बोको हराम के 207 आतंकवादियों को मार गिराया. यह जानकारी मंगलवार रात चाड सेना द्वारा जारी एक बयान में दी गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बयान में बताया गया कि इस दौरान ट्रांसीवर लैस एक टैंक, दो मोर्टारों, दो टोयोटा पिक-अप और गोला-बारूद सहित बहुत से सैन्य उपकरण नष्ट किए गए.

लड़ाई में चाड के एक सैनिक की भी जान चली गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

इस संबंध में जारी एक बयान में बताया गया है, “कुछ घंटों तक तीव्र लड़ाई चलने के बाद हमारी सेना ने दुश्मनों को पूरी तरह से परास्त कर दिया.”

जनवरी 2015 में बोको हरम के खिलाफ अभियान छेड़ने के बाद से चाड सेना गम्बारू और किकवा नाइजीरियाई शहरों को बोको हराम के कब्जे से वापस लेने में सफल हुई है.

error: Content is protected !!