रायपुर

चैनल ने चेक किया उम्मीदवारों का बीपी

रायपुर | संवाददाता: पत्रकारिता कहां तक जायेगी, यह कह पाना तो मुश्किल है लेकिन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में परिणाम आने से एक दिन पहले उम्मीदवारों का ब्लड प्रेशर चेक कर के एक स्थानीय चैनल सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को विधानसभा की 90 सीटों के चुनाव हुये हैं. इसके परिणाम 11 दिसंबर को आने वाले हैं.

इस परिणाम के एक दिन पहले 10 दिसंबर को रायपुर के एक स्थानीय चैनल IBC 24 ने कई उम्मीदवारों का ब्लड प्रेशर चेक किया.

छत्तीसगढ़ के इस चैनल IBC 24 ने जिन उम्मीदवारों का ब्लडप्रेशर चेक किया, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी शामिल थे और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी. भाजपा के प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी का भी ब्लड प्रेशर चेक किया गया. देखिये प्रत्याशियों की प्रतिक्रिया.

error: Content is protected !!