खेल

कॉन्फेडेरेशन कप पर ब्राज़ील का कब्जा

रियो डि जिनेरियो: ब्राज़ील ने स्पेन को 3-0 से हराकर कॉन्फेडेरेशन कप के खिताब पर लगातार तीसरी बार कब्जा कर लिया है. रविवार रात को हुए इस खिताबी मुकाबले में मेजबान ब्राज़ील की ओर से फ्रेड ने दो और नेमर ने एक गोल किया. इस जीत के साथ ही ब्राज़ील ने मौजूदा विश्व और यूरोपियन चैंपियन स्पेन की लगतार 29 जीतों का क्रम तोड़ दिया.

टूर्नामेंट में लगातार चार जीत हासिल कर फाइनल में पहुँची ब्राज़ील टीम को फ्रेड ने मैच के दूसरे मिनट में ही बढ़त दिला दी थी. इसके बाद नेमर ने हाफटाइम से ठीक पहले बाएं पैर से शानदार किक मार कर स्कोर 2-0 कर दिया. स्पेन की टीम को भी मैच में वापसी करने के कई मौके मिले लेकिन वो इनका फायदा नहीं उठा पाई. दूसरे हाफ के शुरुआत में रामोस पेनल्टी को गोल में नहीं बदल पाए.

हाफटाइम के बाद फ्रेड ने मैच का अपना दूसरा और टूर्नामेंट का पाँचवा गोल कर ब्राज़ील को 3-0 की विजयी बढ़त दिला दी. 2005 व 2009 के बाद ये लगातार तीसरा कॉन्फेडेरशन कप खिताब रहा जिस पर ब्राज़ील ने कब्जा किया. टूर्नामेंट में इटली को तीसरा स्थान मिला जिसने इसके लिए उरुग्वे को 3-2 से हराया.

error: Content is protected !!