राष्ट्र

नहीं रहे आर के लक्ष्मण

मुंबई | संवाददाता: आम आदमी का चितेरा कहे जाने वाले आर के लक्ष्मण नहीं रहे. कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे थे. कुछ साल पहले लकवाग्रस्त होने के बाद लक्ष्मण का पुणे के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.

94 वर्षीय लक्ष्मण अपने कार्टून चरित्र ”कॉमन मैन’ यानी आम आदमी के लिए पूरे देश में मशहूर हैं. यह कार्टून आम आदमी की आकांक्षाओं और उसकी सोच को तो दर्शाता है ही, राजनीतिक हस्तियों पर कटाक्ष भी करता है.

यह कार्टून वर्ष 1951 से ही भारत के जाने-माने अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पहले पेज पर ‘यू सेड इट’ शीर्षक के साथ छपता आया है.

सरकार ने आरके लक्ष्मण को 2005 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. डाक विभाग ने ”कॉमन मैन’ पर 1988 में एक टिकट भी जारी किया था.

पुणे में 2001 में ”कॉमन मैन’ की आठ फ़ीट की एक प्रतिमा लगाई गई थी.

आर के लक्ष्मण के निधन पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है.

error: Content is protected !!