राष्ट्र

नीडो की मौत की जाँच करेगी सीबीआई

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: केंद्र सरकार ने अरुणाचल के छात्र नीडो तानिया की मौत की जाँच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है.

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को नीडो के माता-पिता से मुलाकात कर जाँच की जिम्मा सीबीआई को सौंपने की घोषणा की. उधर मंगलवार को ही नीडो की हत्या के चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

महानगर दंडाधिकारी पवन कुमार ने आरोपी सन्नी उप्पल को 25 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बीच पुलिस ने अदालत को बताया कि उप्पल सहित इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों पर भी हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

इससे पहले इस मामले में गिरफ्तार तीनों अरोपियों पवन, सुंदर और फरमान पर नीडो पर नस्लीय टिप्पणी करने के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि मूलतः अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले 19 वर्षीय छात्र नीडो की दक्षिणी दिल्ली के व्यस्ततम इलाके लाजपत नगर में पोशाक और बाल को लेकर छिड़े विवाद के बाद कुछ दुकानदारों ने बुरी तरह पिटाई की थी, जिसके अगले दिन, 30 जनवरी को नीडो की एक अस्पताल में मौत हो गई.

सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि नीडो की मृत्यु मस्तिष्क और फेफडों में आई गहरी चोटों की वजह से हुई थी.

error: Content is protected !!