छत्तीसगढ़

बिसाहूदास महंत पुरस्कार पाएंगे छह हथकरघा बुनकर

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ सरकार के ग्रामोद्योग विभाग द्वारा वर्ष 2010-11, 2011-12 और वर्ष 2012-13 के लिए बिसाहूदास महंत सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार के लिए छह हाथकरघा बुनकरों का चयन किया गया है. प्रत्येक चयनित बुनकर को एक लाख रुपये की नगद राशि के अलावा शाल और श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा.

ग्रामोद्योग विभाग द्वारा यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से संचालक ग्रामोद्योग को जारी परिपत्र के अनुसार प्रत्येक वर्ष के लिए दो सर्वश्रेष्ठ बुनकरों का चयन हुआ है. वर्ष 2010-11 के लिए रायगढ़ के सत्यनारायण देवांगन और जांजगीर-चाम्पा जिले के चंद्रपुर निवासी प्रेमचंद देवांगन का चयन किया गया है.

इसी तरह वर्ष 2011-12 के लिए जांजगीर-चाम्पा जिले के चंद्रपुर निवासी उमेश कुमार देवांगन और गोविन्द प्रसाद देवांगन तथा वर्ष 2012-13 के लिए रायगढ़ के सावन देवांगन और जीधन देवांगन का चयन बिसाहूदास महंत सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार योजना के तहत किया गया है.

उल्लेखनीय है कि ग्रामोद्योग के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बुनकारों का चयन निर्णायक मण्डल द्वारा किया गया है.

error: Content is protected !!