राष्ट्र

मिड-डे मील : विपक्ष पर नीतीश का आरोप

पटना । एजेंसी : छपरा में मिड-डे मील से हुई बच्चों की मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने इसे भाजपा तथा आरजेडी का साजिश करार दिया है. नीरीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि विपक्षी दल बच्चों की मौत का राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं.

पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि ‘छपरा की घटना आरजेडी और बीजेपी की साजिश का हिस्सा है. इस तरह की साजिश करके विपक्ष मेरे सब्र का
इम्तिहान न ले.’ उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट में मिड-डे मील में जहर मिलाने की बात की पुष्टि हुई है.

दूसरी ओर गया पुलिस ने बीजेपी विधायक प्रेम कुमार और श्याम देव पासवान के खिलाफ मिड-डे मील के बारे में अफवाह फैलाने का केस दर्ज किया है. उन पर गया के बाराचट्टी में बच्चों को
जबरन बीमार बताकर हॉस्पिटल में भर्ती कराने का आरोप है.

जनता दल युनाइटेड के प्रवक्ता राजीव रंजन ने बयान दिया है कि ‘मिड डे मील में कीटनाशक होने की बात बताने वाली फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला ने हमारी इस आशंका को और पुष्ट कर दिया है
कि सारण में पिछले हफ्ते एक स्कूल में हुई त्रासदी के पीछे एक षडयंत्र था.

उन्होंने कहा, ‘बोधगया में विस्फोट और छपरा मिड डे मील की दुखद घटना के बाद बीजेपी और आरजेडी के बीच समझौता काफी स्पष्ट है. आरजेडी और बीजेपी ने दोनों घटनाओं के बाद एक साथ बंद का
आह्वान किया और इससे उनके बीच गुप्त समझौते की पुष्टि होती है.’

उधर,पुलिस ने मिड-डे मील से मौत के मामले में फरार चल रही स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ गैर जमानती वॉरन्ट जारी कर दिया है. गौरतलब है कि पुलिस ने इस केस में
अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!