छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 1085 पटवारियों की भर्ती होगी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में 1085 पटवारी तथा 90 राजस्व निरीक्षकों की भर्ती होगी. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने गुरुवार को कहा कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न जिलों में पटवारियों 1 हजार 405 और राजस्व निरीक्षक के 287 पद है.

प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि राज्य में 146 विकासखण्ड है जिसके विरूद्ध 150 तहसीलें स्थापित है. 37 नवीन राजस्व निरीक्षक का भी गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 5002 पटवारी हल्का संचालित है. नवीन पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों की भर्ती से राजस्व के कार्य में ओर तेजी आएंगी.

मिली जानकारी अनुसार रायपुर में 45, बलौदाबाजार-भाटापारा, में 60, गरियाबंद, में 20, धमतरी में 35, महासमंद में 39, दुर्ग में 32, बेमेतरा में 25, बालोद में 50, राजनांदगांव में 126, कबीरधाम में 47, बस्तर में 25, कोंडागांव में 30, उत्तर बस्तर कांकेर में 30, नारायणपुर में 34, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में 20, सुकमा में 35, बीजापुर में 10, बिलासपुर में 57, मुंगेली में, 30, कोरबा में 47, सरगुजा में 32, सूरजपुर में 30, कोरिया में 50, रायगढ़ में 50, जशपुर में 25 और जांजगीर-चांपा में 86 पदों पर भर्ती की जायेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!