बस्तर

छत्तीसगढ़: विस्फोट में 3 जवान घायल

जगदलपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में नक्सली सुरंग में विस्फोट से तीन जवान घायल हो गये हैं. दक्षिण बस्तर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बारूदी सुरंग विस्फोट से केंद्रीय सुरक्षाबल के कोबरा बटालियन के दो डिप्टी कमांडेंट सहित एक हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए.

सुकमा जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) संतोष सिंह ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षाबल के 217 बटालियन के कोबरा के जवान कोंटा स्थित अपने कैम्प से बंडा गांव की ओर जा रहे थे, रास्ते में जवानों को नक्सलियों का एक पर्चा नजर आया, पर्चे को निकालने की कोशिश में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया, जिसमें डिप्टी कमांडेंट प्रभात त्रिपाठी व श्रीनिवास तथा हेट कांस्टेबल राघवन गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को आंध्रप्रदेश के भद्राचलम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

error: Content is protected !!