छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 56 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

जगदलपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शुक्रवार को 56 कथित नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. दावे के अनुसार नक्सलियों के आत्मसमर्पण की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. नक्सलियों ने बस्तर के आईजीपी एस.आर.पी. कल्लूरी, एसपी राजेंद्र नारायण दास और कलक्टर अमित कटारिया के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

समर्पण करने वालों में 17 ओड़िशा के तुलसी ग्राम के वे नक्सली भी शामिल हैं, जिन्होंने बस्तर में भी वारदातों को अंजाम दिया था. इन 56 नक्सलियों पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

बस्तर जिले में अब तक कुल 182 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

आईजीपी कल्लूरी और एसपी राजेंद्र नारायण दास ने बताया कि ग्राम उमाकोलेंग से ओम प्रकाश सिंह, सुकमन यादव, हरि सिंह, चमरू राम, अनंत कुमार सिंह, दीपक ठाकुर, बलिराम बघेल, अश्विनी ठाकुर, चुनेंद्र ठाकुर, गुनधर ठाकुर, खेमचंद, किशोर ठाकुर, भगीरथी पोयाम, नीलम ठाकुर, मोहन सिंह, हितेश सिंह, कुमारी राजेश्वरी सिंह व कोसी पोडयामी ने आत्मसमर्पण किया.

उन्होंने बताया कि ग्राम चिंतलनार से अजय कुमार साय, धनुर्जय सिंह, छवि सिंह, अमित कुमार राम, रूपधर बघेल, सोनू दुधि, लखमा मड़कामी, ग्रमा बेंगपाल से गडरू नाग, रामधर, फूल सिंह, ग्राम तुलसी डोंगरी (ओड़िशा) से लैखन नागेश, घसिया बघेल, परदेशी धुरवा, रामा धुरवा पिता, वागा धुरवा, बूटा धुरवा, समबारू धुरवा, इंदर धुरवा, कोमा धुरवा, सुकरा धुरवा, कुता धुरवा, महंगू धुरवा, महादेव धुरवा, समदू धुरवा, डोमू धुरवा, महादेव धुरवा और लेखन धुरवा ने आत्मसमर्पण किया.

इसी तरह ग्राम बुरगुम से रामाराम मुरामी, बैसू राम, हांदोराम बेंजाम, कुमारी कमलवती, सुखराम, चमरू राम, पांडु राम, चालकी राम और शत्रु राम सहित कुल 56 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.

इन नक्सलियों में 11 लोगों के पास राशन कार्ड, 46 के पास आधार कार्ड, 36 के पास मतदाता परिचयपत्र एवं 5 के पास बैंक पासबुक भी मिले हैं.

कलक्टर अमित कटारिया ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों को फिलहाल 10-10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, आगे इन्हें लाइवलीहुड कॉलेज में प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और समुचित नौकरी तथा खेती के लिए जमीन दी जाएगी.

error: Content is protected !!