छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 924 किलोमीटर सड़क बनेगी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में 924 किलोमीटर कुल लंबाई की 27 नई सड़कें बनेंगी. छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग के बजट से इनका निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को यहां मंत्रालय में छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम की बैठक में विचार-विमर्श के बाद डॉ. सिंह ने इन प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया.

गौरतलब है कि इन सड़कों की टेंडर प्रक्रिया चालू अगस्त माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गये हैं.

मुख्यमंत्री ने बैठक में इन सड़कों के अलावा 601 करोड़ रूपए की लागत वाली रायगढ़-पूंजीपथरा-घरघोड़ा- पत्थलगांव सड़क निर्माण प्रस्ताव का भी अनुमोदन कर दिया. इस सड़क का निर्माण बीओटी पद्धति से किया जाएगा.

डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार की बैठक में लोक निर्माण विभाग के बजट से इन सड़कों की मंजूरी दी गई है-
# बिलासपुर जिले के सकरी-गनियारी-कोटा 21.79 किमी सड़क.
# मुंगेली व बेमेतरा जिले की नांदघाट मुंगेली सड़क 35.56 किमी सड़क.
# दुर्ग जिले की सेलूद-जामगांव-रानीतराई-पाटन 42 किमी.
# दुर्ग एवं बेमेतरा जिले की दुर्ग-धमधा-बेमेतरा 33.14 किमी.
# जांजगीर जिले की जांजगीर-पामगढ़ 23.57 किमी.
# राजनांदगांव जिले की चौकी-चिल्हाटी-कोरचाटोला-महाराष्ट्र बार्डर तक 22.21 किमी एवं डोंगरगढ़-चिचोला 15.36 किमी.
# रायगढ़ एवं कोरबा जिले की धर्मजयगढ़-हाटी-उरगा सड़क 71 किमी.
# रायगढ़ जिले की पूंजीपथरा-लैलूंगा सड़क 53 किमी और बिलासपुर जिले की सीपत-बलोदा-उरगा सड़क 41 किमी सड़क भी शामिल हैं. # राजनांदगांव एवं बालोद जिले की लोहारा-रेंगाड़बरी-जुनापानी- चौकी सड़क 41.96 किमी.
# जांजगीर चाम्पा बिलासपुर एवं बलौदाबाजार जिले की पामगढ़-भिलौनी-सोनसारी-जोंधरा-लाहोद 21.79 किमी.
# कबीरधाम जिले की बिरकोना-पिपरिया-मरका-चुचरुंगपुर 35.56 किमी.
# राजनांदगांव जिले की छुरिया-कल्लू बंजारी सड़क महाराष्ट्र बार्डर तक 42 किमी.
# सरगुजा एवं सूरजपुर जिले की अंबिकापुर-केरता-जकगन्नाथपुर-प्रतापपुर सड़क 33.14 किमी.
# सूरजपुर जिले की बिश्रामपुर-दतिमा सड़क 23.57 किमी.
# रायगढ़ जिले की घरघोडा-लैलूंगा सड़क 22.21 किमी.
# सूरजपुर जिले की तारा- प्रेमनगर-कृष्णापुर सड़क, सरगुजा एवं बलरामपुर जिले की रघुनाथपुर-लुण्ड्रा-धौरपुर-बरियान सड़क 71 किमी.
# रायगढ़ जिले की शिवरीनारायण -सारंगढ़-बरमकेला-सोहेला सड़क 53 किमी.
# कोरबा जिले की पसन-पिपरिया-कोडघर दुल्लापुर मोड़ सड़क 41 किमी के निर्माण प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया.

राज्य सड़क विकास निगम की आज की बैठक में मुख्यमंत्री ने सूरजपुर एवं कोरबा जिले की उदयपुर-करतला सड़क 41.96 किमी, कबीरधाम जिले की कारेसरा-खम्हरिया-सिल्हाटी सड़क 39.23 किमी, कवर्धा-रामपुर-खम्हरिया सड़क 28 किमी, धमतरी एवं रायपुर जिले की नवापारा-बड़ेकरेली-परसवानी-छिपली सड़क 25 किमी, राजनांदगांव जिले की जीई रोड से इंदामरा-सुकुलदैहान-ठेलकाडीह सड़क 20 किमी, चिखली-पदुमतरा सड़क 15.89 किमी एवं ढारा- ठेलकाडीह सड़क 19.44 किलोमीटर के निर्माण प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया.

error: Content is protected !!