बस्तरसुकमा

कुंजाम की टिप्पणी के खिलाफ बंद

सुकमा | समाचार डेस्क: आदिवासी नेता तथा पूर्व विधायक मनीष कुंजाम द्वारा किये गये वाट्सएप पोस्ट के खिलाफ सोमवार को सुकमा बंद रहा. गौरतलब रहे कि आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सीपीआई नेता मनीष कुंजाम ने वाट्सएप ग्रुप में हिन्दुओं की आराध्य देवी मां दुर्गा के खिलाफ अभद्र पोस्ट डाला था.

इस बंद का आयोजन सर्व समाज ने किया था. दोपहर को सुकमा के बस स्टैंड में सभा हुई तथा मनीष कुंजाम का पुतला जलाया गया.

इस दौरान कोंटा, दोरनपाल, तोंगपाल, कुकानार तथा छिंदगढ़ में दुकाने बंद रहीं. कोंटा तथा दोरनपाल में चक्का जाम किया गया.

वहीं, मनीष कुंजाम का कहना है कि उन्हें वाट्सएप पर दुर्गा व महिषासुर के संबंध में एक पोस्ट मिला. जिसमें ऐसे तथ्य थे जिन पर विचार किया जाना चाहिये. लिखे गये तथ्य आदिवासी परंपराओं से मिलते-जुलते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है. इस पर फिल्म बन चुकी है तथा साहित्य में इसका कई बार उल्लेख किया गया है. यही कारण है कि मैंने उस पोस्ट को दूसरे ग्रुप में डाल दिया था.

error: Content is protected !!