छत्तीसगढ़बस्तर

माओवादियों ने मचाया उत्पात

जगदलपुर | संवाददाता: माओवादियों द्वारा 27 फरवरी को बंद का आव्हान् किया गया था. इसका असर बस्तर के कुछ इलाकों में उनके उत्पात के रूप में देखा गया. माओवादियों का बंद सोमवार को था. रविवार रात को ही माओवादियों ने सुकमा जिले के अलग-अलग स्थानों पर जमकर उत्पात मचाया.

सुकमा के कुकानार थाना क्षेत्र के पालेम में माओवादियों ने दो ट्रकों में आग लगा दी. दोरनपाल के कुड़ती के पास राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 पर बनी पुलिया को विस्फोटकों से उड़ा दिया.

वहीं, दोरनपाल तथा चिंतलनार मार्ग के गोरगुण्डा के पास माओवादियों ने बंद को सफल बनाने के लिये पर्चे फेंके.

सोमवार को बंद के कारण बसों का आवागमन प्रभावित रहा. पुलिस ने भी जिले में अलर्ट जारी कर दिया था.

सोमवार को दंतेवाड़ा में माओवादियों ने कुआकोण्डा क्षेत्र में एक मिस्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया.

बीजापुर में माओवादी बंद के कारण भोपालपट्टनम, फरसेगढ़ तथा बासागुड़ा की ओर बसे नहीं चली.

error: Content is protected !!