दंतेवाड़ाबस्तर

छत्तीसगढ़: जन अदालत में जनता की पिटाई

जगदलपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के नक्सली कथित जन अदालत में जनता की पिटाई करते हैं. बीती शाम नक्सलियों ने बस्तर और दंतेवाड़ा के सीमा पर स्थित मुंदेनार में जन अदालत लगाकर करीब दर्जन भर ग्रामीणों की बेदम पिटाई की. जिससे चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

घायलों को दरभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चार ग्रामीणों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. रात को ग्रामीण किसी तरह से पखनार पुलिस चौकी पहुंचे तथा नक्सलियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम इलाके में करीब 3 सौ हथियारबंद नक्सली पहुंचे थे. उन्होंने गांव वालों को बुलाकर कथित जन अदालत लगाई. इसके बाद नक्सलियों ने पुलिस का साथ न देने का फरमान जारी करते हुये दर्जन भर ग्रामीणों को लाठी-डंडे से बेदम ढ़ंग से पीटा.

इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को अगवा किये जाने तथा उनकी हत्या करने की खबरें आती रहीं हैं.

error: Content is protected !!