छत्तीसगढ़बस्तर

बस्तर के छात्रों ने रिकॉर्ड बनाया

जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर के छात्रों ने बुधवार को रिकॉर्ड बनाया है. बस्तर के 116 स्थानों पर 30 हजार छात्रों ने एक साथ विज्ञान के प्रयोग किये. मौके पर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची. इससे पहले का रिकॉर्ड आंध्रप्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के नाम पर है जहां 620 छात्रों ने मिलकर 469 विज्ञान के प्रयोग किये थे.

पिछले साल भी बस्तर के 21 हजार छात्रओं ने एक साथ विज्ञआन के प्रयोग किये थे लेकिन किसी कारणवश उनका नाम लिम्का बुक में नहीं आ पाया था.

बस्तर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने जो प्रैक्टिकल का आयोजन किया है उसकी थीम ‘कबाड़ से जुगाड़’ है. इसमें स्कूली बच्चों ने बेकार हो चुकी चीजों से अनोखे साइंस मॉडल बनाये.

इस मौके पर छत्तीसगढ़ के लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत बस्तर जिले के पंडरीपानी के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर विज्ञन मेले का शुभारंभ किया.

error: Content is protected !!