बिलासपुर

छत्तीसगढ़: कुएं से भालू को निकाला

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में जंगल से भटककर गांव के कुएं में गिरे एक भालू को वन विभाग के टीम ने सीढ़ी लगाकर सकुशल बाहर निकाल लिया. भालू के उपचार उपरांत उसे जंगल की ओर छोड़ दिया गया.

छत्तीसगढ़ के हाथी प्रभावित क्षेत्र करतला रेंज के ग्राम चैनपुर में रविवार सुबह यह घटना हुई. ग्रामीणों ने देखा की एक भालू गांव में विचरण कर रहा है. भालू के डर से लोग घरों में दुबके रहे. कुछ देर बाद ग्रामीण घरों से निकले तो भालू गायब था. कुएं में कुछ भारी चीज गिरने की आवाज आई थी. जिसे देखने के लिए ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे. ग्रामीणों ने देखा की उक्त भालू कुएं में गिरा हुआ है.

कुएं में पानी कम होने की वजह से भालू डूबा नहीं बल्कि तैर रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. ग्रामीणों व वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने भालू को कुएं से निकालने का प्रयास किया.

कुएं में सीढ़ी व्यवस्था कर उसे सकुशल बाहर निकाला गया. बताया जाता है कि भालू ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है. कुएं में भालू के गिरने की खबर के बाद ग्राम चैनपुर में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

error: Content is protected !!