छत्तीसगढ़

बुरा है छत्तीसगढ़ में शिक्षा का हाल

रायपुर | विशेष संवाददाता: हम बोलेगा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा की शुरुआत अच्छी पर अंत बुरा है तो, बोलोगे कि यह बोलता है. जी हां, छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर की तुलना में शिक्षा की शुरुआत बेहतर है. राष्ट्रीय स्तर पर 5 साल तक के बच्चों के स्कूल जाने की संख्या 26.29 फीसदी है जबकि इसकी तुलना में छत्तीसगढ़ में इसी उम्र के 27 फीसदी बच्चे स्कूल जाते हैं. यह वह उम्र है जिसमें बच्चे केजी क्लास या कक्षा पहली में भर्ती होते हैं. इस लिहाज से छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर की बेहतर तरीके से बराबरी करता है.

राष्ट्रीय स्तर पर 10 साल के बच्चों के स्कूल जाने की संख्या 87.84 फीसदी है जबकि छत्तीसगढ़ में इसी उम्र के 94.34 फीसदी बच्चे स्कूल जाते हैं. इस तरह से प्राइमरी स्कूल में बच्चों के जाने के मामले में छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर से 6.5 फीसदी से बाजी मार ली है. जब आकड़ों की तुलना फीसदी में की जा रही है तो है तो यह संख्या निश्चित तौर पर प्रशंसा के काबिल है.

जहां तक 17 साल के युवक-युवतियों के स्कूल जाने का आकड़ा है तो यह छत्तीसगढ़ के लिये राष्ट्रीय स्तर से कम है. राष्ट्रीय स्तर पर 17 साल के युवक-युवतियों के स्कूल जाने की संख्या 62.27 फीसदी है परन्तु छत्तीसगढ़ में यह संख्या 58.42 फीसदी है. जिसका अर्थ होता है कि छत्तीसगढ़ में 17 साल के युवक-युवतियों के हाई स्कूल जाने की संख्या राष्ट्रीय स्तर से 3.85 फीसदी कम है. जाहिर है कि शुरुआत अच्छी होने के बावजूद हाई स्कूल जाने के मामले में छत्तीसगढ़ पिछड़ गया है.

आगे बढ़ने पर पता चलता है कि राष्ट्रीय स्तर पर 20-24 साल के युवक-युवतियों के शिक्षण संस्थानों में जाने की संख्या 24.08 फीसदी है जबकि छत्तीसगढ़ में यह 17.32 फीसदी ही है. इस तरह से छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर की तुलना में 6.76 फीसदी युवक-युवतियां शिक्षण संस्थानों में कम जा पाते हैं. उल्लेखनीय है कि इस उम्र में स्नातक, स्नाकोत्तर तथा प्रोफोशनल कॉलेजों में पढ़ा जाता है. इससे पता चलता है कि उच्च शिक्षा के मामले में हमारा छत्तीसगढ़ तुलनात्मक रूप से पिछड़ा हुआ है. जाहिर कि उच्च शिक्षा में कमी का सीधा सा अर्थ नौकरियों में पिछड़ जाना है.

इसके बाद भी मत कहियेगा कि यह बोलता है क्योंकि आकड़े भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा जारी किये गये हैं. हमनें तो केवल उसे आपके समक्ष रखा है ताकि सनद रहे तथा इसमें सुधार किया जा सके. आखिरकार, आकड़े इसीलिये तो प्रकाशित किये जाते हैं कि उससे विकास में सहायता मिले.

भारत की जनसंख्या 1,21,08,54,977
भारत में स्कूल जाने वालों की संख्या निम्नानुसार है:

5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 2,60,54,230
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 68,49,778 (26.29%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 3,05,52,107
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 2,68,38,039 (87.84%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 2,12,17,467
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 1,32,14,008 (62.27%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 11,14,24,222
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 2,68,34,218 (24.08%)

छत्तीसगढ़ की जनसंख्या 2,55.45,198
छत्तीसगढ़ स्कूल जाने वालों की संख्या निम्नानुसार है:

5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 5,63,788
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 1,56,379 (27%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 6,23.376
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 5,88,120 (94.34%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 4,73,687
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 2,76,767 (58.42%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 23,89,947
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 4,14,087 (17.32%)

कोरिया जिले में 5 तक साल के बच्चों की कुल संख्या- 15,032
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 7,978 (53.07%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 16,477
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 8,441 (51.22%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 12,165
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 7,767 (63.84%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 65,971
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 14,405 (27.18%)

सरगुजा जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 61,626
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 16,342 (26.51%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 67,022
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 61,197 (91.30%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 38,381
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 22,728 (59.21%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 2,07,910
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 33,223 (15.97%)

जशपुर जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 18,471
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 9,013 (48.79%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 20,054
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 18,876 (94.12%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 14,526
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 8,823 (60.73%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 75,792
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 12,150 (16.03%)

रायगढ़ जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 30,037
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 6,369 (21.20%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 34,342
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 32,504 (94.64%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 26,751
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 15,645 (58.48%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 1,37,385
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 22,478 (16.36%)

कोरबा जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 26,731
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 4,744 (17.74%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 29,734
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 27,682 (93.09%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 22,094
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 13,290 (60.15%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 1,21,363
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 26,669 (21.94%)

जांजगीर-चांपा जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 35,306
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 4,964 (14.05%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 41,576
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 39,127 (94.10%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 32,749
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 18,792 (57.38%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 1,50,923
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 26,078 (17.27%)

बिलासपुर जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 62,229
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 12,569 (20.19%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 72,132
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 65,432 (90.71%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 48,149
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 28,590 (59.37%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 2,40,967
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 48,004 (19.92%)

कबीरधाम जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 20,921
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 12,117 (57.91%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 22,848
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 21,043 (92.09%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 13,644
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 7,390 (54.16%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 74,609
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 8,836 (11.84%)

राजनांदगांव जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 31,478
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 15,533 (49.34%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 36,089
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 34,624 (95.94%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 29,720
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 16,646 (56.00%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 1,44,827
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 19,609 (13.53%)

दुर्ग जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 64,435
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 15,386 (23.87%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 63,479
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 61,044 (96.16%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 66,831
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 42,878 (64.15%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 3,21,621
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 65,240 (20.28%)

रायपुर जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 87,982
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 17,766 (20.19%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 1,00,046
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 93,119 (93.07%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 80,320
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 47,670 (59.35%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 3,87,787
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 74,448 (19.19%)

महासमुंद जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 20,311
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 5,836 (28.73%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 24,214
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 22,867 (94.43%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 20,185
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 11,085 (54.91%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 90,455
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 13,328 (14.73%)

धमतरी जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 15,183
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 6,671 (43.93%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 17,534
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 16,988 (96.88%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 16,406
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 10,809 (65.88%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 77,438
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 12,640 (16.32%)

उत्तर बस्तर कांकेर जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 15,509
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 4,257 (21.44%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 17,796
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 16,489 (92.65%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 13,661
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 8,181 (59.88%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 72,327
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 11,329 (15.66%)

बस्तर जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 34,439
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 10,195 (29.60%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 37,389
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 32,107 (85.87%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 23,613
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 11,067 (46.86%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 1,33,562
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 16,442 (12.31%)

नारायणपुर जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 3,747
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 568 (15.15%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 4,556
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 3,188 (69.97%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 2,391
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 1,068 (44.66%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 12,454
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 1575 (12.64%)

दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 13,272
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 5,050 (38.05%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 16,863
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 10,827 (64.20%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 8,350
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 2,927 (35.05%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 50,796
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 5,281 (10.39%)

बीजापुर जिलें मे 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 7,133
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 1,021 (14.31%)
10 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 8,837
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 5,156 (58.34%)
17 साल तक के बच्चों की कुल संख्या- 3,751
इनमें से स्कूल जाने वालों की संख्या- 1,411 (37.61%)
20-24 साल तक के लोगों की कुल संख्या- 23,310
इनमें से शिक्षण संस्थानों में जाने वालों की संख्या- 2,341 (10.04%)

error: Content is protected !!