बिलासपुर

प्रसाद खाने से पांच की मौत

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सिम्स में भर्ती बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ के 28 लोगों की सतत चिकित्सीय निगरानी की जा रही है. इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गौरतलब है कि बिलाईगढ़ के ग्राम बोडा में मातर पर्व के दौरान बंटे प्रसाद को खाने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. कहा जा रहा है कि बैगा बहुल गांव में एक बैगा ने लोगों को सांप का जहर मिला प्रसाद खिलाया था. मान्यता है कि इस प्रसाद के खाने से लोगों पर सांप के काटे का असर नहीं होता.

इस प्रसाद को खाने वाले करीब 65 लोग बीमार बताये जा रहें हैं. उनमें से 28 लोगों का ईलाज छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में चल रहा है.

प्रसाद खाने से जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें बोड़ा निवासी 38 वर्षीय गोरेलाल पिता मनकू, कार्तिकराम 50 वर्षीय पिता सहेत्तर केवट, सरगुली निवासी 45 वर्षीय रामेश्वर पिता बहुरन केवट , ग्राम परसापाली निवासी 45 वर्षीय ईश्वर प्रसाद पिता परतराम और 37 वर्षीय शिवचरण पिता नीलूराम वर्ष शमिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!