बिलासपुर

मरीजों से उगाही की तो कार्यवाही

बिलासपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के जिला अस्पताल में नये सिविल सर्जन ने आते ही कड़ाई शुरु कर दी है. उन्होंने कहा है कि मरीजों से उगाही करने वालों पर सीधे कार्यवाही की जायेगी न कि उऩका स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. इसी के साथ उन्होंने स्त्री रोग तथा हड्डी रोग विभाग के वार्डो में वर्षो से जमे कर्मियों को अन्य जगह पर ड्यूटी पर लगाये जाने की बात कही है.

बिलासपुर जिला अस्पताल के नये सिविल सरंजन डॉ. एसएस बाजपेयी ने कहा है कि अस्पताल में कर्मचारियों की ड्यूटी रोटेशन प्रणाली के तहत लगाई जायेगी. उन्होंने मंगलवार 1 नवंबर को जिला अस्पताल में पदभार संभाला है.

उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल के कर्मचारियों पर मरीजों से उगाही के आरोप पूर्व में भी लगते रहें हैं परन्तु उन पर कार्यवाही नहीं हुई है. नये सिविल सर्जन के फरमान के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है.

डॉ. एसएस बाजपेयी ने मरीजों के दिये जाने वाले खाने की जांच की तथा उसे चखकर देखा. दाल पतली होने पर उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिये किये इसमें सुधार किया जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!