छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बस किराया बढ़ा

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में बसों के बढ़े किराए रविवार से लागू हो गए हैं. साधार‡ण बसों में यह किराया 7.5 प्रतिशत एवं रात्रिकालीन बसों में 10 प्रतिशत तक बढ़ा है. इस प्रकार रायपुर से जशपुर का किराया 22.60 रुपये बढ़कर 371 रुपये हो गया है. बैलाडीला का किराया 21 रुपये बढ़कर 352 रुपये एवं कोंटा का किराया 24 रुपये बढ़कर 391 रुपये हो गया है.

बस मलिकों की लगातार मांग के बाद शासन ने बसों का किराया प्रति 5 किलोमीटर प्रति या˜त्री 5 रुपये तय किया है. इसके बाद प्रति किलोमीटर प्रति यात्री 75 पैसा की जगह 5 पैसा बढ़ाकर 80 पैसा किया गया है.

यह किराया साधारण बसों में साढ़े 7 प्रतिशत, रात्रि कालीन बसों में 10 प्रतिशत एवं वातानुकूलित बसों में 40 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है. डीलक्स बसों का किराया प्रति किलोमीटर प्रति या˜त्री एक रुपया से बढ़ाकर सवा रुपया किया गया है. इसी तरह डीलक्स रात्रि कालीन बसों का किराया 80 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 1.10 रुपये किया गया है.

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के महासचिव हाजी शफीक रजा ने बताया कि बस किराया में जो वृद्धि हुई है वह निम्नानुसार है- जशपुर 3.48 रुपये से 371 रुपये, रायगढ़ 187 से 199 रुपये, बिलासपुर 85 से 94 रुपये, कवर्धा 88 से 94 रुपये, धमतरी 60 से 63 रुपये, जगदलपुर 230 से 244 रुपये, बैलाडीला 231 से 252 रुपये, दुर्ग 33 से 35 रुपये, महासमुंद 43 से 45 रुपये, सरायपाली 118 से 125 रुपये, सारंगढ़ 148 से 157 रुपये, दंतेवाड़ा 294 से 313 रुपये, कोंटा 367 से 391 रुपये, राजनांदगांव 54 से 57 रुपये. उन्होने बताया कि इसी तरह बाकी जगहों के किराए भी बढ़ा दिए गए हैं.

0 thoughts on “छत्तीसगढ़ में बस किराया बढ़ा

  • 5 km me 10 rupye le raha hai bus kiraya

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!