छत्तीसगढ़

सीजी-पीएमटी परीक्षा 15 जून को होगी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में मेडिकल में प्रवेश के लिये सीजी-पीएमटी की परीक्षा 15 जून को होगी. इसकी घोषणा शुक्रवार को छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने की है. सीजी-पीएमटी की परीक्षा 15 जून को दो पालियों में होगी.

सुबह 9 बजे से 11.15 बजे तक प्रथम पाली में भौतिक शास्त्र तथा रसायन शास्त्र की के पेपर होंगे. दूसरी पाली के पेपर दोपहर 2 बजे से 4.15 बजे तक होंगे. दूसरी पाली में वनस्पति शास्त्र एवं प्राणी शास्त्र के पेपर होंगे.

छत्तीसगढ़ व्यापमं का सर्कुलर डाउनलोड करें

सीजी-पीएमटी की परीक्षा राज्य के 16 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जायेगी.

उल्लेखनीय है कि पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 14.04.2016 से 02.05.2016 थी. उस समय जो परीक्षार्थी आवेदन नहीं कर सकें थे उन्हें 4 दिन का समय फिर से आवेदन के लिये दिया जा रहा है.

ऑनलाइन आवेदन तथा ऑनलाइन परीक्षा शुल्क पेमेंट 27 एवं 28 मई (रात्रि 11.59 तक) तक किया जा सकेगा.

सीजी-पीएमटी में ऑनलाइन आवेदन के लिये यहां क्लिक करें

ऑनलाइऩ आवेदन कर ऑफलाइन पेमेंट हेतु एसबीआई के चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि 29.05.2016 शाम 5 बजे तक रखी गई है.

ऑफलाइऩ भुगतान बैंक चालान के माध्यम से 30.05.2016 तक किया जा सकेगा.

गौरतलब है कि एक साल तक राज्यों को नीट से बाहर रखने के अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद राज्य के युवाओं को एक बार फिर पीएमटी में बैठने का अवसर मिल गया है.

error: Content is protected !!