जशपुरसरगुजा

छत्तीसगढ़: हाथी से हानि, मुआवजा बढ़ा

जशपुर | संवाददाता: हाथी से फसल नुकसान होने पर पीड़ित किसान को प्रति एकड़ 9 हजार रुपया मुआवजा दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि सरगुजा के जंगलों में इन दिनों हाथियों का कहर व्याप्त है. हाथी न केवल फसल खा जाते हैं बल्कि गांव के घरों को भी तोड़ देते हैं.

वन विभाग ने हाथी द्वारा फसलों को हानि पहुंचाये जाने का मुआवजा इसलिये बढ़ दिया गया है क्योंकि उनका मानना है कि ज्यादातर मामलों में हाथी द्वारा जब फसल को नुकसान पहुंचाया जाता है तब किसान उन्हें भगाने की कोशिश करते हैं जिससे क्रुद्ध होकर हाथी किसानों पर हमले कर देते हैं.

किसानों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश भी दी जा रही है. इसी के साथ सरगुजा आकाशवाणी से ‘हमर हाथी हमर गोठ’ नामक कार्यक्रम शुरु किया जा रहा है.

जिसमें हर शाम पांच बजे सरगुजा के सभी जिलों में कहां-कहां पर हाती है तथा किस ओर बढ़ रहें हैं इसकी सूचना प्रसारित की जायेगी. इससे ग्रामीणों को हाती के आने की पूर्व सूचना मिल जाया करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!