छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का चक्काजाम

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग पर कांग्रेस रविवार को राज्यव्यापी चक्काजाम करने जा रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की यह भी मांग है कि किसानों को अंतरिम राहत के रूप में 300 बोनस तत्काल दिया जाये.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता व महासचिव शैलेष नितिन त्रिवेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने, प्रदेश में स्थित बांध, डेम से किसानों के फसल बचाने के लिए नहरों में पानी छोड़े जाने, सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुये तत्काल मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराये जाने, किसानों को अंतरिम राहत के रूप में धान खरीद पर घोषित बोनस 300 रूपए प्रति क्विंटल तत्काल दिये जाने आदि की मांग को लेकर चक्काजाम किया जायेगा.

शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि रविवार को स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, विधायक प्रत्याशियों, जिला कंग्रेस के पदाधिकारियों को किसानों के साथ चक्काजाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समुचित कार्रवाई करने के लिये कहा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए परिवहन और व्यवसायिक संगठनों को पत्र लिखकर सहयोग की मांग की गई है.

error: Content is protected !!