छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़: खुलेआम शराबखोरी वर्जित

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में खुलेआम शराबखोरी करते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी. इस बाबत छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं. राज्य सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम शराब खोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है और कहा है कि इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

खुलेआम शराब पीने वालों की धरपकड़ के लिए आबकारी आयुक्त के निर्देश पर विशेष अभियान शुरू हो गया है. अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी आबकारी अधिकारियों द्वारा की जा रही है.

प्रदेश के आबकारी आयुक्त ने राज्य के सभी 27 जिला कलेक्टरों को परिपत्र भेजकर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि दीपावली और त्यौहारों के इस मौसम में अवैध शराब के कारोबार को जिले के आबकारी अधिकारियों के जरिये कठोरता से रोका जाए.

उन्होंने परिपत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी जैसी असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

error: Content is protected !!