रायपुर

छत्तीसगढ़: आठ संसदीय सचिव नियुक्त

रायपुर | संवाददाता: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार शाम अपने निवास परिसर में आयोजित संक्षिप्त समारोह में आठ विधायकों को संसदीय सचिव के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ लेने वाले नव-नियुक्त संसदीय सचिवों में अम्बेश जांगड़े, लाभचंद बाफना, लखन देवांगन, मोतीराम चन्द्रवंशी, श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, शिवशंकर पैकरा, श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया और तोखन साहू शामिल हैं.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित प्रदेश सरकार के मंत्रिगण, विभिन्न क्षेत्रों के सांसद और विधायक तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और राज्य सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. शपथ ग्रहण समारोह का संचालन मुख्य सचिव विवेक ढांड ने किया.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तुरन्त बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अनुमोदन से सभी नव-नियुक्त संसदीय सचिवों को मंत्रियों से सम्बद्ध करने का आदेश भी जारी कर दिया गया.

संसदीय सचिव मोतीराम चन्द्रवंशी को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से और शिवशंकर पैकरा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य तथा स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर से सम्बद्ध किया गया है.

श्रीमती सुनीति सत्यानंन्द राठिया को वाणिज्यिक कर, नगरीय प्रशासन और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल से, तोखन साहू को कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ और अम्बेश जांगड़े को स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार के साथ सम्बद्ध किया गया है.

संसदीय सचिव लाभचंद बाफना को गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा के साथ, लखन देवांगन को खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण और ग्रामोद्योग मंत्री पुन्नूलाल मोहले के साथ और श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशिला साहू के सम्बद्ध किया गया है.

0 thoughts on “छत्तीसगढ़: आठ संसदीय सचिव नियुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!