युवा जगत

फूड इंस्पेक्टर के 37 पदों पर भर्ती

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में फूड इंस्पेक्टर के 37 पदों के लिये जल्दी ही परीक्षा होगी.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में फूड इंस्पेक्टर के 28 पदों के लिये इसी साल 26 फरवरी को परीक्षा ली गई थी. अभी इसके परिणाम घोषित नहीं हुये हैं लेकिन इन 28 पदों के बाद भी विभाग में फूड इंस्पेक्टर के कई पद अभी भी रिक्त हैं.

व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं के सूत्रों का कहना है कि मई और जून में कई भर्ती परीक्षायें हैं. इसमें 24 जून को सेट यानी राज्य पात्रता परीक्षा भी शामिल है, जिसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भाग लेते हैं. ऐसे में फूड इंस्पेक्टर के 37 पदों की भर्ती के लिये परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जा सकता है.

व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर प्रदीप चौबे के अनुसार फूड इंस्पेक्टर के 37 पदों की भर्ती के लिये परीक्षा हेतु राज्य शासन से प्रस्ताव मिला था, जिसे स्वीकृत कर लिया गया है. जल्दी ही परीक्षा की तारीख तय कर ली जायेगी.

इस परीक्षा के लिये परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिये 350, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 250 और अजा, अजजा व निःशक्तजन के लिये 200 रुपये होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!