बलरामपुरसरगुजा

छत्तीसगढ़ में रेंजर बना हैवान

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में वन विभाग में कार्यरत एक रेंजर ने रसोइये के साथ कथित रूप से अप्राकृतिक कृत्य किया है. घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने रेंजर पर धारा 377 तथा अजा-जजा अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3 (1-3), 3 (2-7) के तहत अपराध पंजीबद्घ कर लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार वहां के केवली गांव में रहने वाला एक युवक रामानुजगंज के अधेड़ रेंजर शेख आरिफ खान के यहां काना बनाने का काम करता था. बताया जा रहा है कि गत 3 अप्रैल को जब वहां का चौकीदार छुट्टी पर था उस समय रेंजर ने युवक को रात को बहाने से बुलाकर कथित रूप से अप्राकृतिक कृत्य किया था.

पीड़ित युवक ने डर के मारे इस घटना के बारे में अपने घरवालों को नहीं बताया था परन्तु बाद में उसके पिता को इस बात की जानकारी मिल गई. उसके बाद पीड़ित युवक के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं, रेंजर शेख आरिफ का कहना है कि उन्हें विभागीय गुबाजी के चलते फंसाया गया है.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी रेंजर को गिरफ्तार कर लिया है.

error: Content is protected !!