छत्तीसगढ़बिलासपुर

गौरांग हत्या: TDS बार का लाइसेंस रद्द

बिलासपुर | संवाददाता: जिस टीडीएस बार में गौरांग बोबड़े की हत्या हुई थी उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले 21 जुलाई को गौरांग बोबड़े रात को अपने दोस्तों के साथ वहां शराब पी रहा था. उसके बाद वहां के सीढ़ियों में उसकी लाश मिली थी.

बिलासपुर के रामा मैग्नेटो मॉल स्थित टीडीएस बार में देर रात तक तथा नाबालिक लड़कों को शराब तथा नशे के सामान परोसे जाने की खबर भी प्रशासन के पास पहुंची थी.

इस कारण से रामा मैग्नटो मॉल में आये दिन विवाद भी होते रहते थे. गौरांग बोबड़े की हत्या के बाद जिला कलेक्टर तथा आबकारी सहायक आयुक्त ने बार संचालक को पांच बार नोटिस जारी करके बुलाया गया परन्तु उसने कोई भी जवाब पेश नहीं किया.

इसके बाद टीडीएस बार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. आबकारी विभाग ने टीडीएस बार के सामान को जब्त करके खाली जगह मॉल मालिक को सौंप दिया है.

गौरांग बोबड़े की रहस्यमयी तरीके से हुई हत्या के बाद जिला प्रशासन ने रामा मैग्नेटो के टीडीएस बार को अस्तायी तौर पर बंद करा दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!