रायपुर

छत्तीसगढ़: IGP पवनदेव की जांच शुरु

रायपुर | संवाददाता: बिलासपुर रेंज के पुलिस आईजी पवनदेव के खिलाफ महिला सिपाही द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच 12 जुलाई से शुरु हो रही है. इसके लिये जांच अधिकारी आईएएस रेणु जी पिल्ले ने महिला सिपाही को दोपहर 12 बजे मंत्रालय, नया रायपुर में उपस्थित होने का नोटिस दिया है.

इसी दिन छत्तीसगढ़ के डीजीपी द्वारा गठित जांच समिति की पहली बैठक है. महिला सिपाही के साथ उसकी वकील बिलासपुर की निरुपमा बाजपेयी भी जांच समिति के सामने उपस्थित होंगी.

उल्लेखनीय है कि एक महिला सिपाही ने आरोप लगाया था कि बिलासपुर रेंज के आईजीपी पवनदेव उसे फोन करके घर आने के लिये कहते हैं. जबकि आईजीपी पवनदेव ने इन आरोपों का खंडन करते हुये कहा था कि उन पर इसलिये आरोप लगाये जा रहें हैं कि उस महिला सिपाही के करीबी पुलिस के सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.

error: Content is protected !!