छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 180 को आयकर नोटिस जारी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में 180 को IT नोटिस जारी किया गया है. नोटबंदी के बाद छत्तीसगढ़ के 180 बैंक खातों में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा कराई गई है. आयकर विभाग ने इन सभी 180 खातेदारों को नोटिस जारी कर दिया है. इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्य आयकर आयुक्त केसी घुमरिया ने दिया है.

भोपाल के प्रधान मुख्य आयक आयुक्त अबरार अहमद ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में ऐसे 400 खातें हैं जिनमें नोटबंदी के बाद 1 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा कराई गई है. इन सभी को नोटिस जारी किया गया है.

आयकर विभाग ने बैंकों से जनधन खातों की जानकारी मांगी है जो अभी तक नहीं मिल पाई है. परन्तु आयकर विभाग ने अपने स्तर पर जो जांच की है उसके अनुसार 600 जनधन खातों में बड़ी रकमें जमा कराई गई हैं.

प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंकों से भी उनके लेनदेन की जानकारी मांगी गई है.

रायपुर में आयकर विभाग ने सहकारी समितियों को लेकर स्क्रूटनी शुरु कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!