छत्तीसगढ़जशपुर

छत्तीसगढ़: जशपुर में ‘लव गुरु’ बना शिक्षक

जशपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के जशपुर के एक गांव का शिक्षक इन दिनों ‘लव गुरु’ बनने की कोशिश तथा बच्चियों को प्रताड़ित करने के लिये चर्चा का केन्द्र बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार जशपुर के बगीचा के गांव दूधारंबा के सरकारी स्कूल का शिक्षक विक्रम तिरके कक्षा आठवीं की लड़कियों को ‘लव’ सिखा रहा है. कक्षा आठ की लड़कियों ने आरोप लगाया है कि यह शिक्षक उनसे अपने शरीर की मालिश करवाता है खासकर जांघों की तथा उऩसे कहता है कि उसे बाहों में भरके चूमें.

बताया जा जा रहा है कि यह शिक्षक विक्रम तिरके बोर्ड पर भी आई लव यू लिखकर उसे ब्लैक बोर्ड पर लिखवाता है. विक्रम तिरके बोर्ड पर लड़कियों से लिखवाता है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं तथा शादी करना चाहती हूं.

शिक्षक के अमानवीय बर्ताव तथा यौन इच्छाओं की वजह से कई आदिवासी लड़कियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. शिक्षक पर आरोप है कि वह लड़कों को क्लास से निकालकर दरवाजा बंद करके लड़कियों के साथ गलत बर्ताव करता था तथा उनसे मालिश करवाता था.

जब छात्राओँ ने स्कूल के प्राध्यापक ईश्वरदास मिंज से इसकी शिकायत की तो उन्होंने उल्टे छात्राओं पर दोषारोपण किया.

अब इस मामले की शिकायत जशपुर के कलेक्टर से की गई है.

error: Content is protected !!