जशपुरसरगुजा

छत्तीसगढ़: नाबालिक नक्सली का सरेंडर

जशपुर | समाचार डेस्क: जशपुर में एक नाबालिक नक्सली लड़की ने हथितार सहित आत्मसमर्पण किया है. उसी के साथ एक दूसरे नक्सली ने भी जशपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. दोनों को सरकार द्वारा घोषित पुनर्वास पैकेज के अलावा हथियारों के लिये भी अलग से रकम दी जायेगी. गौरतलब है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को उनके हथियारों के लिये शासन की ओर से अलग से रकम दी जाती है ताकि वे हथियार सहित आत्मसमरप्ण करें.

नक्सलियों ने खुलासा किया कि सोनक्यारी पुलिस चौकी को उड़ाने की साजिश रची जा रही है. नक्सलियों ने बताया कि उनका अपहरण कर उन्हें दल में शामिल कराया गया था.

वहीं, नाबालिक लड़की ने बताया कि उसका शारीरिक शोषण किया जाता रहा है.

जशपुर के एसपी जायसवाल ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुर्नवास पैकेज के साथ हथियार के लिए तय राशि थ्री नाट थ्री रायफल के लिए 75 हजार रुपए और 32 बोर वाली रायफल के लिए 30 हजार तथा प्रत्येक कारतूस के लिए 5 रुपए की राशि अतिरिक्त दी जायेगी.

error: Content is protected !!