कोरबाछत्तीसगढ़

रतनजोत बीज खाकर बच्चे बीमार

कोरबा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में रतनजोत का बीज खाकर बच्चे बीमार पड़ गये हैं. छत्तीसगढ़ के कोरबा के सकदुकला गांव में 35 स्कूली बच्चे रतनजोत का बीज खाकर बीमार हो गये हैं. उन्हें करतला के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को गांव के स्कूल में मिड डे मील के बाद बच्चे स्कूल के पास खेल रहे थे. इस दौरान कुछ बच्चे बाहर चले गये तथा वहां से रतनजोत का बीज तोड़कर खा लिया.

इससे 35 छात्र-छात्राओँ को उल्टी-दस्त शुरु हो गई. कुछ देर में बच्चों की हालत खराब होने लगी तथा कुछ बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे.

स्कूल के शिक्षकों ने अभिवाहकों को इसकी सूचना दी तथा बच्चों को करतला के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक का कहना है फिलहास सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

error: Content is protected !!