छत्तीसगढ़बिलासपुर

‘बिलासपुर से भी खिलाड़ी निकल सकते हैं’

बिलासपुर | संवाददाता: पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने कहा जब देश के छोटे शहर से धोनी जैसे महान खिलाड़ी मिल सकते हैं तो बिलासपुर से क्यों नहीं. उन्होंने कहा मेहनत ही खिलाड़ी को महान बनाता है. शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आये देश के महानतम क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक कपिल देव ने बिलासपुर में यह बात कही.

भारत को क्रिकेट में साल 1983 में पहला विश्वकप दिलवाने वाले कपिल देव ने कहा जो खिलाड़ी मेहनत तथा अनुशासन का परिचय देता है वही सफल होता है. आज के कई युवा खिलाड़ी टाइमपास करने आते हैं तथा कब चले जाते हैं पता ही नहीं चल पाता है.

कपिल देव ने अपनी कप्तानी में देश को पहला विश्व कप दिलवाया था. कपिल देव विश्व के महानतम आलराउंडर क्रिकेटरों में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं.

उन्होंने धोनी तथा विराट की कप्तानी की तुलना करने से मना करते हुये कहा कप्तानी करने का दोनों का अपना-अपना अंदाज है. कपिल देव ने कहा एक कप्तान के रूप में आक्रमकता के साथ-साथ संयम रखना भी जरूरी है.

error: Content is protected !!