कोरबाछत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़: चिता सजाकर विरोध

कोरबा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन किया गया. परिजनों तथा ग्रामीणों ने सड़क पर ही चिता सजाकर वहीं पर अंतिम संस्कार करने की धमकी दी तथा सड़क जाम कर दिया. रविवार रात को किसी भारी वाहन ने बाइक पर जा रहे तीन छात्रों को ठोकर मार दी थी.

ग्रामीण मांग कर रहे थे कि वहां पर गति अवरोधक लगाया जाये, सिटी बस चलाया जाये तथा छात्रों की मौत पर मुआवजा दिया जाये. दोनों मांगों पर पहल करनी की बात कहकर तथा मुआवजा देकर तीन घंटे के बाद सड़क जाम खुलवाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार बालको के पंडरीपानी में रविवार को एक घर में कार्यक्रम था. जिसमें गांव में ही रहने वाले 20 वर्षीय अनिल उरांव, 16 वर्षीय शिव उरांव तथा सुखसागर ने भाग लिया था. जब रात को 10 बजे वे तीनों बाइक से दूसरी बस्ती में सोने जा रहे थे उसी समय बायपास सड़क पर किसी भारी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

जिससे मौके पर ही अनिल उरांव तथा शिव उरांव की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल सुखसागर को बिलासपुर के सिम्स रेफर कर दिया गया है.

error: Content is protected !!