कोरबाबिलासपुर

छत्तीसगढ़: कोरबा में MMS बना ब्लैकमेल

कोरबा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक महिला को उसके जीजा द्वारा एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था. मामला रामपुर पुलिस चौकी का है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार साल 2013 में सीएसईबी कर्मी की मौत के बाद 30 वर्षीया विधवा को सहारा देने के नाम पर उसका जीजा सामने आया. परन्तु किसे मालूम था कि उसके मन में हैवान बसा हुआ है.

जीजा ने मदद के बहाने एक दिन पीड़िता को नशीली दवा खिलाकर उसकी अस्मत लूट ली. वहशी जीजा ने उस दौरान उस महिला का एमएमएस भी बना लिया गया. बाद में उस एमएमएस के नाम पर वह अपनी ही साली को ब्लैकमेल करता रहा.

जब पहली बार महिला ने पुलिस को शिकायत की तो समाज के लोगों ने बीच बचाव करके मामला सुलसझा दिया था. उसके बाद भी जीजा द्वारा महिला को ब्लैकमेल किया जाता रहा. हारकर उसने पुलिस में दोबारा शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

error: Content is protected !!