छत्तीसगढ़

रमन की नई टीम

रायपुर | संवाददाता:छत्तीसगढ़ के नवगठित मंत्रीमंडल में सदस्यों के बीच विभागों का आबंटन कर दिया गया है. जिसके अनुसार मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास सामान्य प्रशासन, वित्त , योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, सूचना प्रोद्योगिकी ,विमानन, खनिज साधन ,उर्जा ,वाणिज्य एवं उद्योग, नगरीय प्रशासन, विधि एवं विधायी कार्य एवं खेल विभाग, वन, सार्वजनिक उपक्रम ,जनशिकायत निवारण‍ एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो रखा गया है.

इसके अलावा अन्य मंत्री और उनके विभाग इस प्रकार हैं-

अजय चन्द्राकर– पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संस्कृति, पर्यटन एवं संसदीय कार्य

अमर अग्रवाल– लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यिक कर एवं श्रम

बृजमोहन अग्रवाल– कृषि, पशुपालन, मछली पालन एवं जल संसाधन, आयाकट, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य

केदारनाथ कश्यप– आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा

प्रेम प्रकाश पाण्डेय– राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा, तकनिकी शिक्षा एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान और प्रोद्योगिकी

पुन्नुलाल मोहले– खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, ग्रामोद्योग, सहकारिता एवं बीस सूत्रीय

राजेश मूणत– लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण,परिवहन

रामसेवक पैकरा– गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी

श्रीमती रमशिला साहू– महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!